अलवर। अलवर के कंपनी बाग में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुंकार रैली की गई। करौली-जोधपुर की हिंसा व राजगढ़ में मंदिर तोड़ने को लेकर BJP ने गुरुवार को जन हुंकार रैली निकाली। रैली में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा, सांसद बालकनाथ सहित अन्य सांसद, विधायक व नेता शामिल हुए।
इस मौके पर पूनिया ने कहा कि 2023 में कांग्रेस की विदाई तय है। इन नारों की गूंज दिल्ली तक पहुंची है। सोनिया की धड़कन बढ़ गई है। पूनिया ने कहा कि रूस यूक्रेन के उदाहरण से समझा जा सकता है कि कैसे सरकार चलती है। एक स्टूडेंट ने कहा कि हम सबने तिरंगा पेंट किया। उसे लेकर निकले तो गोलीबारी रोक दी गई। सरकार, नेता की साख भी ऐसी ही होती है। यह हमारा सौभाग्य है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है।

प्रदेश में मुगलिया सरकार
रैली को संबोधित करते हुए सांसद बालकनाथ ने कहा- यह मुगलिया सरकार है। इसको हम उखाड़ फेंकना होगा। कांग्रेस में सनातन धर्म का डीएनए नहीं, मुगलों का डीएनए है। गेहूं के बीज के साथ जिस तरह खरपतवार आ जाती है, तो किसान उस घास को खत्म कर देता है। मौजूदा कांग्रेस सरकार में मुगलों का डीएनए है, इसे कुचलना होगा। सांसद ने कहा कि इस मुगलिया सरकार को राजस्थान से बाहर निकालना है। राजस्थान की संस्कृति सौहार्द व प्रेम की है, लेकिन सरकार के क्रियाकलाप से हमें अपमानित होना पड़ा है, जैसे मुस्लिम समुदाय में फतवे जारी होते हैं। ठीक उसी तरह गहलोत सरकार में भी फतवे जारी होते हैं।
सांसद ने कहा- एक समुदाय के लोगों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी की जाती है जो सरकारी पैसे से पार्टी होती है। मामले में सरकार को जवाब देना चाहिए। इस पार्टी में दलों के मुख्य आरोपी भी शामिल होते हैं। एक तरफ हिंदू की संस्कृति को अपमानित किया जाता है, मंदिर तोड़ जाते हैं। प्रशासन ने राजगढ़ में मंदिर तोड़ दिया, मूर्तियां खंडित कर दी। मूर्तियां कहां गई, इसका कोई जवाब देने वाला नहीं है। मूकबधिर मामले में सरकार को भगवान दंड देगा। सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के पीछे सरकार का हाथ होता है। कांग्रेस के नेता पर छापा पड़ेगा फिर बड़ा माल मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र में विधायकों की वसूली होती है।
कांग्रेस बहुसंख्यक को पीड़ित करती है
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार बहुसंख्यक को पीड़ित करती है और एक समुदाय को फायदा देती है। इस सरकार में माफिया के माध्यम से सरकार की जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब केवल कैलंडर की तारीख बाकी है। शहर एमएलए संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ईद पर बिजली कटौती नहीं होती है, वैसे कोई भी पर्व हो बिजली कट जाती है। अपराध में अलवर में चरम पर पहुंच गया है।
जो बेटी बोली नहीं सकती, उसको भी न्याय नहीं
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कहा कि एक बेटी बोल नहीं सकती, उसको यह सरकार न्याय नहीं दे सकी। उसके लिए आंदोलन चल रहा है। सरकार यह भी नहीं बता सकी कि घटना क्या हुई थी। रामगढ़ में एक नाबालिग का धर्मांतरण करा दिया गया। ये कांग्रेस सरकार के कुकर्म हैं। हमारी आस्थाओं को इस सरकार में कुचला है। राजगढ़ की घटना के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि शिव का तीसरा नेत्र यहीं से खुलेगा।
राजस्थान की कानून व्यवस्था ऐसी है कि पुलिस रोजाना पीटने लगी है। यहां तो आईएएस रिश्वत ले रहे हैं और आने वाले कलेक्टर की सुपारी तक लेते हैं। मुख्यमंत्री का यह बयान कि जोधपुर और करौली में दंगे नहीं हुआ, जबकि करौली में राम रथ को तोड़ा जाता है। राम के फोटो को कुचला जाता है और दुकानें जला दी जाती हैं। लेकिन यहां गहलोत दंगाइयों को क्लीन चिट देने का काम होता है। राठौड़ ने कहा- ऐसी हुंकार भरनी है कि इस सरकार को स्वाहा करना है। अब कांग्रेस की स्थिति होती जा रही है कि आगे एक लाख रुपए का इनाम देकर कांग्रेस के विधायक का नाम पूछा जाएगा, जैसे पहले चेचक के रोगी बताओ और इनाम पाओ कहा जाता था।
रैली पोस्टर से वसुंधरा का चेहरा गायब
हुंकार रैली के पोस्टर से वसुंधरा राजे का चेहरा नदारद दिखा। पोस्टर में अलवर के लोकल नेताओं के साथ मोदी, नड्डा, पूनिया, कटारिया के तो फोटो तो थे। लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो नहीं था। माना जा रहा है कि भाजपा में अंदरूनी खींचतान खत्म नहीं हुई है। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहीं आईं।
मूक बधिर से रेप का मामला उठा
मदन दिलावर ने कहा कि मूकबधिर से रेप हुआ। उसकी पुष्टि एसपी ने की। अकस्मात 4 दिन बाद सीएम कहते हैं, रेप नही हुआ। यह अपराध को झुठलाने वाली सरकार है। यह सरकार मां बहनों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया है। राजगढ़ में मंदिर तोड़ दिया और झूठा प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी ने मंदिर तोड़ा। जबकि सरकार कांग्रेस की ही है। औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की तरह मंदिर ढहाया, जिनको भगवान कभी माफ नहीं करेगा। जोधपुर में इस्लामिक झंडा लगा दिया। वहां 300 लोग बाहर के थे। ये चूक नहीं भूल थी। सीएम की योजना के अनुसार हमला हुआ है। योजनाबद्ध तरीके से जोधपुर में हमला हुआ।
हुंकार रैली में बड़ी रैली में भाजपा नेता सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रख कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान या। अलवर के बाद बीजेपी के नेता शहीद स्मारक पहुंचे और मूकबधिर बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे परिजनों से मिले।
पंक्चर वाले को दिया ज्ञापन
रैली के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व कार्यकर्ता अलवर में अपराध की घटनाओं को लेकर ज्ञापन देने निकले। आमतौर पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाता है, लेकिन पूनिया के नेतृत्व में अलवर कलेक्टर की बजाय ज्ञापन पंक्चर निकालने वाले नरेंद्र सोनी को दिया गया। पूनिया ने कहा कि सरकार में बात सुनी ही नहीं जा रही, पंक्चरवाला बात नीचे तक लेकर जाएगा।